लखनऊ/अयोध्या(डेस्क) - आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नए हवाई अड्डे के साथ-साथ पुनर्विकसित रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करने अयोध्या पहुंचेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चार घंटे तक अयोध्या में रहने की उम्मीद है। इस दौरान वह 15,700 करोड़ रुपये की 46 बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे। उनको स्वागत के लिए शहर को फूलों से सजाया गया है। इसी के साथ पीएम मोदी छह वंदे भारत और दो अमृत भारत ट्रेनों को हरी झंडी भी दिखाएंगे।
मिली जानकारी के अनुसार, पीएम मोदी 30 दिसंबर को सुबह 9:50 पर एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। यहां पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, बृजेश पाठक और उनकी सरकार के अन्य मंत्री स्वागत करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अयोध्या दौरा :
- पीएम सुबह 8.35 बजे दिल्ली से अयोध्या के लिए निकलेंगे.
- सुबह 9.50 बजे अयोध्या एयरपोर्ट पहुंचेंगे. सुबह 9.50 बजे एयरपोर्ट से सड़क मार्ग से सुबह 10.30 बजे अयोध्या जंक्शन रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे.
- सुबह 10.30 बजे से 11 बजे तक अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन की नई बिल्डिंग का उद्घाटन करेंगे.
- सुबह 11.05 बजे रेलवे स्टेशन से निकल कर रोड शो करते हुए दोपहर 12.25 बजे एयरपोर्ट पहुंचेंगे.
- दोपहर 12.30 बजे से 12.45 बजे तक एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का निरीक्षण करेंगे.
- दोपहर 12.50 बजे एयरपोर्ट से निकलेंगे और दोपहर 12.55 बजे एयरपोर्ट के पास सभा स्थल पहुंचेंगे.
- दोपहर 1 बजे से सभा स्थल पर लोकार्पण-शिलान्यास करेंगे, फिर 2 बजे तक जनसभा को संबोधित करेंगे.
- दोपहर 2 बजे पीएम एयरपोर्ट जाएंगे और वहां से दिल्ली रवाना हो जाएंगे.