मोदी दो जनवरी को तमिलनाडु और लक्षद्वीप के दौरे पर जाएंगे



नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो और तीन जनवरी को तमिलनाडु और लक्षद्वीप की यात्रा पर रहेंगे। प्रधानमंत्री दो जनवरी को सुबह तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली पहुंचेंगे जहां वह तिरुचिरापल्ली के भारतीदासन विश्वविद्यालय के 38वें दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि होंगे।

दोपहर में वह तिरुचिरापल्ली में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में, प्रधानमंत्री विमानन, रेल, सड़क, तेल और गैस तथा शिपिंग से संबंधित 19,850 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, लोकार्पण और आधारशिला रखेंगे।

उसी दिन प्रधानमंत्री मोदी लक्षद्वीप के अगत्ती पहुंचेंगे जहां वह एक सार्वजनिक समारोह को संबोधित करेंगे। तीन जनवरी दोपहर में प्रधानमंत्री कवरत्ती पहुंचेंगे, जहां वह दूरसंचार, पेयजल, सौर ऊर्जा और स्वास्थ्य जैसे क्षेत्रों से संबंधित कुछ परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित करेंगे और कुछ विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे।