लखनऊ(डेस्क) - उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए स्कूल बसों और वैनों में सीसीटीवी कैमरा लगाना अनिवार्य कर दिया है। परिवहन के प्रमुख सचिव एल वेंकटेश्वरलू की तरफ से यह आदेश जारी किया गया है।
बच्चों की सुरक्षा के लिए शासन स्तर पर यह फैसला लिया गया है। इस संबंध में परिवहन विभाग के प्रमुख सचिव ने आदेश जारी कर दिया है। स्कूलों और वैन संचालकों को सीसीटीवी लगवाने के लिए 3 माह का समय दिया गया है। निर्धारित अवधि के बाद ऐसी कोई वैन स्कूल के साथ जुड़ी नहीं रह पाएगी जिसमें सीसीटीवी ना लगे हों। ऐसे होने पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।सीसीटीवी लगने से बच्चों की सुरक्षा बढ़ेगी, साथ ही स्कूल वैन की निगरानी भी हो सकेगी। साथ ही बच्चों के साथ होने वाली अप्रिय घटना पर भी अंकुश लगेगा। प्राइवेट स्कूल वैन और अकुलों की अपनी निजी वैन में ये सीसीटीवी लगेंगे।