- पुलिस महानिदेशक ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से अपराध नियंत्रण की समीक्षा
लखनऊ । पुलिस महानिदेशक विजय कुमार द्वारा बुधवार को पुलिस मुख्यालय से कमिश्नरेट गाजियाबाद, वाराणसी, आगरा, गौतमबुद्धनगर, लखनऊ, कानपुरनगर एवं जनपद मेरठ, बागपत, अलीगढ़, एटा, हाथरस, अमेठी, बुलन्दशहर, मुजफ्फरनगर, मथुरा, सम्भल, झांसी, सुल्तानपुर, गोरखपुर, कौशाम्बी, प्रतापगढ़, चित्रकूट के पुलिस आयुक्त, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अनावरण के लिए शेष लूट के अभियोगों की समीक्षा की गयी।
इस दौरान उन्होंने कहा कि लूट के अपराधों की गहनता से समीक्षा करते हुये अनावरित प्रकरणों का शीघ्र अनावरण किया जाय तथा अभियुक्तों की गिरफ्तारी व लूटी गयी सम्पत्ति की शत-प्रतिशत बरामदगी सुनिश्चित की जाये। 'ऑपरेशन दृष्टि' के अन्तर्गत सार्वजनिक स्थानों, चौराहों,तिराहों, व्यवसायिक प्रतिष्ठानों आदि पर व्यवस्थापित सीसीटीवी कैमरों का घटनाओं के अनावरण में सहयोग लिया जाये। लूट की घटनाओं की रोकथाम के लिए भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों, बैंकों, व्यापारिक प्रतिष्ठानों, सरार्फा माकेर्टों आदि में लगातार फुट पेट्रोलिंग, चेकिंग करायी जाये तथा प्रयास किया जाये की लूट की घटनाएं घटित न हो और यदि घटित होती हैं तो शीघ्र अनावरण किया जाये। लूट की घटनाओं के दृष्टिगत संवेदनशील स्थानों को चिन्हित कर सुदृढ़ पुलिस प्रबन्ध, मोबाइल पेट्रोलिंग व सीसीटीवी कैमरों के व्यवस्थापन व कियाशीलता की समीक्षा कर प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित की जाये। लूट की घटनाओं में लिप्त पेशेवर अपराधियों के सत्यापन की कार्रवाई करते हुये नियमानुसार प्रभावी वैधानिक कार्रवाई की जाये।
इस अवसर पर अपर पुलिस महानिदेशक अपराध सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।