लक्षद्वीप में नया एयरपोर्ट बनाने की तैयारी में सरकार



नई दिल्ली(डेस्क) - भारत सरकार लक्षद्वीप के मिनिकॉय द्वीप पर नया एयरपोर्ट बनाने की योजना बना रही है। इस एयरपोर्ट के बनने से लक्षद्वीप में पर्यटन बढ़ने की उम्मीद है। खास बात ये है कि नया एयरपोर्ट नागरिक उद्देश्य के साथ ही सैन्य उद्देश्य के लिए भी होगा।

सूत्रों के मुताबिक, पहले भी लक्षद्वीप के मिनिकॉय हवाई क्षेत्र को विकसित करने के लिए सरकार भेजा गया था। रक्षा हवाई क्षेत्र से जुड़ी इस योजना को फिर से शुरू किया गया है. अब तेजी से यहां काम शुरू हो सकता है। नए एयरपोर्ट पर नागरिक विमानों के साथ ही सैन्य ट्रांसपोर्ट विमान और फाइटर जेट्स भी संचालित हो सकेंगे और यह एक संयुक्त एयरफील्ड होगा।