- प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा एवं गणतन्त्र दिवस को लेकर पुलिस महानिदेशक ने जारी किये आवश्यक दिशा निर्देश
लखनऊ । पुलिस महानिदशेक विजय कुमार, पुलिस महानिदेशक द्वारा समस्त पुलिस आयुक्त, जोनल अपर पुलिस महानिदेशक, अपर पुलिस महानिदेशक समस्त रेलवे ,एसटीएफ , एटीएस , सुरक्षा ,यातायात, परिक्षेत्रीय पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक , पुलिस अधीक्षक, प्रभारी जनपद को 22 जनवरी को अयोध्या में प्रभु श्रीराम की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा एवं मंदिर उद्घाटन व गणतन्त्र दिवस-2024 कार्यकम के दृष्टिगत सुदृढ़ सुरक्षा व्यवस्था एंव यातायात प्रबन्धन के सम्बन्ध में कई निर्देश दिये गये। डीजीपी ने कहा कि समस्त कमिश्नरेट व जनपदों द्वारा रेलवे स्टेशन, बस अड्डा, होटल, ढाबा, सराय, रेस्टोरेंट तथा भीड़-भाड़ वाले स्थलों की निरन्तर स्निफर डॉग एवं बम डिस्पोजल स्कवाड द्वारा सघन चेंकिग करायी जाये। चेकिंग के परिणामों की मुख्यालय स्थित नियंत्रण कक्ष के माध्यम से निरंतर मानीटरिंग की जा रही है। समस्त कमिश्नरेट व जनपद की सोशल मीडिया टीम 24X7 सोशल मीडिया के प्रत्येक प्लेटफार्म पर निगरानी रखें तथा मुख्यालय स्थित सोशल मीडिया टीम से समन्वय रखते हुये कोई आपत्तिजनक व भ्रामक पोस्ट का तुरंत संज्ञान लेकर उचित कार्रवाई करें। समस्त जोन व कमिश्नरेट अधीनस्थ जनपदों से गुजरने वाले रेलवे ट्रैक के दोनो तरफ आवासित गांव एवं मोहल्ले में रहने वाले लोगों का सत्यापन कराया जाये एवं असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखें। इन्डो-नेपाल बार्डर पर एसएसबी के साथ समन्वय स्थापित कर प्रभावी चेकिंग व निगरानी रखी जाये। अयोध्या आने वाले सभी मार्गों पर सुगम यातायात एवं सुरक्षा व्यवस्था करायी जाये तथा ड्रोन के माध्यम से अयोध्या तीर्थ क्षेत्र की निरन्तर निगरानी की जाये।
अयोध्या में प्रभु श्रीराम की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा एवं मंदिर उद्घाटन व गणतन्त्र दिवस-2024 कार्यकम के दृष्टिगत पुलिस महानिदेशक द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से निर्देश दिये गये हैं।