नई दिल्ली(स्पोर्ट्स डेस्क) - श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड को आईसीसी की तरफ से राहत मिल गई है। बता दें कि वर्ल्ड कप 2023 के दौरान श्रीलंका क्रिकेट को आईसीसी सदस्य के रूप में दायित्वों के गंभीर उल्लघंन के लिए वर्ल्ड कप 2023 के दौरान निलंबित कर दिया गया था। लेकिन अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने तत्काल प्रभाव से बैन हटा दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार आईसीसी अब पूरी तरह से संतुष्ट हैं, जिसके बाद श्रीलंका बोर्ड से बैन हटाया गया है। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल ने बताया कि आईसीसी बोर्ड हालातों को देख रहा था और वो इस बात से संतुष्ट हैं कि श्रीलंका क्रिकेट अब सदस्यता दायित्वों का उल्लंघन नहीं कर रहा है।
श्रीलंका क्रिकेट को मिली राहत, ICC ने श्रीलंका क्रिकेट पर लगा बैन तत्काल प्रभाव से हटाया