नई दिल्ली(डेस्क) - देश के प्रतिष्ठित मीडिया एवं संचार शिक्षण संस्थान ‘भारतीय जनसंचार संस्थान’ (IIMC) को ‘विश्वविद्यालय अनुदान आयोग’ (UGC) की ओर से डीम्ड यूनिवर्सिटी का दर्जा मिल गया है। डीम्ड यूनिवर्सिटी का दर्जा मिलने के बाद अब ‘IIMC’ को केवल डिप्लोमा के बजाय अब डॉक्टरेट डिग्री सहित डिग्री प्रदान करने का अधिकार मिल गया है।
इस खबर को लेकर संस्थन में भी खुशी का माहौल है। इस बात की जानकारी भारतीय भारतीय जनसंचार संस्थान ने अपने एक्स अकाउंट पर शेयर भी की है। बता दें कि यह दर्जा भारतीय जनसंचार संस्थान नई दिल्ली के साथ जम्मू , अमरावती, आइजोल, कोट्टायम और ढेंकनाल में स्थित इसके पांच क्षेत्रीय परिसरों को मिला है। डीम्ड यूनिवर्सिटी का दर्जा मिलने के बाद 'आईआईएमसी' ने शिक्षा मंत्रालय का आभार जताते हुए कहा है कि वह जनसंचार के क्षेत्र में शिक्षा, प्रशिक्षण और अनुसंधान को बढ़ावा देने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए प्रतिबद्ध है।