ज्ञानवापी केस : व्यासजी के तहखाने में 30 साल बाद जले दीप



लखनऊ/वाराणसी(डेस्क) - अदालत के आदेश के बाद ज्ञानवापी परिसर में व्यासजी के तहखाने में बुधवार देर रात से पूजा-अर्चना शुरू हो गई है । कोर्ट ने तीस साल बाद हिंदू पक्ष को पूजा-पाठ की इजाजत दी थी।

बनारस में पुलिस अफसरों को फुट पेट्रोलिंग के निर्देश दिए गए हैं। सोशल मीडिया पर अफवाहों और आपत्तिजनक पोस्ट का खंडन कर कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं।

विश्वनाथ मंदिर के मुख्य पुजारी ओम प्रकाश मिश्रा और अयोध्या में रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा का शुभ मुहूर्त निकालने वाले गणेश्वर द्रविड़ ने व्यासजी तहखाने में पूजा कराई। इस मौके पर काशी विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट के पदेन अध्यक्ष व मंडल आयुक्त कौशल राज शर्मा भी मौजूद रहे। अब काशी विश्वनाथ ट्रस्ट बोर्ड की ओर से यहां रोजाना पूजा-अर्चना होगी।