नई दिल्ली (डेस्क) - भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अबू धाबी के पहले हिंदू मंदिर का उद्घाटन कर दिया है। इस मंदिर का निर्माण राजस्थान के गुलाबी बलुआ पत्थरों से किया गया है।
यह मंदिर 27 एकड़ में बना है और इसकी ऊंचाई 108 फुट की है। यह मंदिर वास्तुशिल्प और अपनी भव्यता से पूरी दुनिया को आकर्षित कर रहा है। मंदिर उद्घाटन के बाद पीएम मोदी ने आरती में भी भाग लिया। यह मंदिर पश्चिम एशिया में आकार के हिसाब से सबसे बड़ा है। इस मंदिर के सात शिखर हैं जो सात अमीरातों का प्रतिनिधित्व करते हैं। मंदिर में खाड़ी देश के लिहाज से ऊंटों की नक्काशी और राष्ट्रीय पक्षी बाज भी पत्थरों पर बना है। यह मंदिर अपनी भव्यता से दुनियाभर के लोगों को आकर्षित कर रहा है।