लखनऊ । प्रोफेसर राजेंद्र प्रसाद, निदेशक चिकित्सा शिक्षा और प्रोफेसर, रेस्पिरेटरी मेडिसिन, एराज़ लखनऊ मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, एरा यूनिवर्सिटी लखनऊ, एमेरिटस प्रोफेसर-नेशनल एकेडमी ऑफ मेडिकल साइंसेज (इंडिया) को पल्मोनरी मेडिसिन के क्षेत्र में उनकी असाधारण और सराहनीय सेवाओं के लिए उन्हें लंग इंडिया फाउंडेशन के लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया है। यह पुरस्कार दिल्ली में रिवोल्यूशन इन एडवांस्ड लंग मैनेजमेंट सम्मेलन के दौरान प्रदान किया गया। डॉ. प्रसाद को नेशनल कॉलेज के लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है। चेस्ट फिजिशियन (भारत), इंडियन एसोसिएशन फॉर ब्रोंकोलॉजी, थोरैसिक एंडोस्कोपी सोसाइटी ऑफ इंडिया, इंडियन चेस्ट सोसाइटी, ट्यूबरकुलोसिस एसोसिएशन ऑफ इंडिया और इंडियन कॉलेज ऑफ एलर्जी, अस्थमा और एप्लाइड इम्यूनोलॉजी अवार्ड्स से भी वह सम्मानित किए जा चुके हैं।
डॉ. प्रसाद वर्तमान में राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम (एनटीईपी) में मेडिकल कॉलेजों की भागीदारी के लिए राष्ट्रीय टास्क फोर्स के उपाध्यक्ष और यूपी क्षय रोग एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष हैं। उन्हें भारत में पल्मोनरी मेडिसिन के क्षेत्र में सभी प्रमुख वैज्ञानिक निकायों के अध्यक्ष होने का अद्वितीय गौरव प्राप्त है। उन्होंने लगभग 200 शोधों का पर्यवेक्षण किया है, और 400 मूल लेख, समीक्षाएँ और पुस्तक अध्याय प्रकाशित किए हैं। उन्होंने 12 किताबें भी लिखीं, जिनमें एलर्जी और अस्थमा और क्लिनिकल एलर्जी पर दो किताबें, तपेदिक पर चार किताबें और फाइबर ऑप्टिक ब्रोंकोस्कोपी और मैनुअल ऑफ चेस्ट एक्स-रे पर एटलस भी शामिल हैं। वर्ष 2022 में स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय ने उन्हें पिछले वर्ष की रैंकिंग के साथ-साथ कैरियर की लंबी रैंकिंग में शीर्ष 2% वैज्ञानिकों में स्थान दिया।
प्रोफेसर प्रसाद 70 से अधिक पुरस्कारों से नवाजे जा चुके हैं, जिनमें डॉ. बी.सी. रॉय राष्ट्रीय पुरस्कार, उत्तर प्रदेश सरकार के विज्ञान और प्रौद्योगिकी परिषद का विज्ञान गौरव पुरस्कार, इंडियन कॉलेज ऑफ एलर्जी, अस्थमा और एप्लाइड इम्यूनोलॉजी का डी.एन.शिवपुरी ओरेशन पुरस्कार शामिल हैं। इसके अलावा, ओ.ए.सरमा ओरेशन अवार्ड, एम. संतोषम ओरेशन अवार्ड, डॉ. रेड्डीज लंग कैंसर ओरेशन अवार्ड, प्रो. रमन विश्वनाथन मेमोरियल चेस्ट ओरेशन अवार्ड, ट्यूबरकुलोसिस एसोसिएशन ऑफ इंडिया का टीएआई ओरेशन अवार्ड, नेशनल एकेडमी ऑफ मेडिकल साइंसेज (इंडिया) का डॉ. आरवी राजम अकादमिक ओरेशन अवार्ड भारत में पल्मोनरी मेडिसिन को विकसित करने और लोकप्रिय बनाने के लिए प्रदान किया गया है।