सन् 1950 में आज ही के दिन सीआरपीएफ को मिला था 'प्रेजीडेंट कलर्स'



नई दिल्ली (डेस्क) - वीरता और शौर्य की प्रतीक केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल आज अपना 85वां दिवस मना रहा है। सन् 1950 में आज ही के दिन सरदार पटेल ने सीआरपीएफ को 'प्रेजीडेंट कलर्स' प्रदान किया था। सीआरपीएफ, देश का इकलौता ऐसा अर्धसैनिक बल है, जिसकी स्थापना आजादी से पहले हो गई थी। देश की आंतरिक सुरक्षा के साथ सीआरपीएफ ने सीमा पर पर सेना के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कई अहम युद्धों में अपना योगदान दिया है।

चाहे बात पाकिस्तानी घुसपैठियों की हो या फिर चीन के हमलों को नाकाम करने की हो हर बार सीआरपीएफ ने अपनी वीरता और शौर्य से दुश्मनों को हार का स्वाद चखाया है।