- पेपर लीक के बाद बिहार लोक सेवा आयोग का बड़ा फैसला
पटना - बिहार लोक सेवा आयोग ने तीसरे चरण की BPSC शिक्षक भर्ती परीक्षा फेज 3 को रद्द कर दिया है। बता दें कि 15 मार्च को हुई फेज 3 की BPSC शिक्षक भर्ती परीक्षा को रद्द किया गया है। परीक्षा रद्द करने का कारण प्रश्नपत्र लीक होना बताया जा रहा है। परीक्षा से पहले ही प्रश्नपत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। ईओयू की रिपोर्ट ने आयोग ने इस मामले की जांच के बाद परीक्षा रद्द करने का फैसला लिया है।
बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा जारी किए गए अपने बयान में बताया है कि ईओयू की रिपोर्ट में परीक्षा के प्रश्नपत्र एग्जाम से पहले लीक होने के साक्ष्य मिले हैं। इसी वजह से बिहार लोक सेवा आयोग ने 15 मार्च को दो हुई दोनों पालियों की परीक्षा रद्द कर दी।