नई दिल्ली (डेस्क) - मौजूदा वित्तीय वर्ष के अंतिम दिन 31 मार्च को रविवार होने के बावजूद देश के सभी बैंक खुले रहेंगे। भारतीय रिजर्व बैंक ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है। अधिसूचना में बैंकों से सरकारी काम निबटाने के साथ ही, बैंक शाखाओं को आम लोगों के लिए भी संचालित रखने का निर्देश दिया गया है। इस दौरान NEFT और RTGS ट्रांजेक्शन भी रात 12 बजे तक जारी रहेंगी।
केंद्र सरकार ने बैंकों की सभी शाखाओं को सरकारी प्राप्तियां और भुगतान से संबंधी कार्य के लिये 31 मार्च को भी खोलने के लिये कहा है, ताकि वित्त वर्ष 2023 में प्राप्तियां और भुगतान से संबंधित सभी सरकारी लेनदेन का हिसाब रखा जा सके। सभी बैंकों को भेजे निर्देश में स्पष्ट रूप से कहा गया है, कि वित्त वर्ष के अंत तक होने वाले ट्रांजेक्शन उसी साल दर्ज होनी चाहिए। वित्त वर्ष के अंतिम दिन बैंकों के साथ ही इनकम टैक्स विभाग के सभी ऑफिस खुले रहेंगे।