गर्भवती व धात्री के लिए कोविड का टीका पूरी तरह सुरक्षित



  • जनपद में अब तक करीब 31 हजार गर्भवती का कोविड टीकाकरण : सीएमओ

रायबरेली - गर्भवती और धात्री महिलाओं के लिए कोविड का टीका पूरी तरह सुरक्षित है | गर्भवती की प्रतिरोधक क्षमता कमजोर होती है ऐसे में उन्हें संक्रमण से सुरक्षित बनाना बहुत जरूरी होता है | इसलिए गर्भवती को कोविड का टीका अवश्य लगवाना चाहिए | शोध में भी यह निष्कर्ष सामने आए हैं  कि कोविड टीकाकरण से गर्भवती के संभावित जोखिम में कमी आती है और यह गर्भवती और धात्री के लिए पूर्णतया सुरक्षित है |

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. वीरेंद्र सिंह का कहना है – जनपद में अब तक लगभग 31,000 गर्भवती ने कोविड का टीका लगवाया है | हमें शत प्रतिशत गर्भवती का कोविड टीकाकरण करना है | कोविड टीकाकरण करवाने से कोरोना की वैक्सीन प्लेसेन्टा के द्वारा गर्भस्थ शिशु को मिलती है जिससे माँ के साथ गर्भस्थ भी सुरक्षित रहता है |

कोविड का टीका गर्भवती कभी भी लगवा सकती है | धात्री भी प्रसव की शुरुआत से लेकर कभी भी कोविड का टीका लगवा सकती है |  ऐसी गर्भवती जिनका  कामकाज या अन्य किसी कारण से  घर से बाहर निकालना होता है या आयु 35 वर्ष से अधिक है, उच्च रक्तचाप, डायबिटीज,  सिफ़लिस, गुर्दा रोग, अस्थमा, सांस संबंधी किसी बीमारी, सीओपीडी, हृदय, सिकल सेल, एनीमिय, अंग प्रत्यारोपण या अन्य किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित गर्भवती को कोविड संक्रमण होने की संभावना अधिक होती है|

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया- यदि गर्भवती कोरोना से संक्रमित हो चुकी है तो वह चिकित्सक की सलाह पर कोविड का टीका लगवा सकती है | गर्भवती के साथ ही उनके परिजनों को भी कोविड का टीका अवश्य लगवाना चाहिए |

गर्भवती को अपनी कम से कम चार प्रसव पूर्व जाँचें अवश्य करवानी चाहिए | इसके साथ ही गर्भवती खाने पीने का विशेष ध्यान रखे | वह आयरन फॉलिक एसिड और कैल्शियम की गोलियों का सेवन करे, हरी पत्तेदार सब्जियां दूध व दूध बने पदार्थ, पीले व नारंगी फल और सब्जियों का सेवन करें और पर्याप्त पानी पियें | इसके अलावा दिन में दो घंटे का आराम जरूर करें |

जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी डी.एस.अस्थाना ने बताया- गर्भवती को खान –पान के साथ साफ सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए | खाना बनाने और खाने से पहले तथा शौच के बाद हाथ जरूर धोएं और नंगे पैर न घूमें | कोविड का टीका लगवाने के साथ कोविड से बचाव के प्रोटोकाल का  पालन जरूर करना है | बेवजह गर्भवती घर से बाहर न निकलें, घर में आने वालों से दो गज की शारीरिक दूरी बनाए रखें ,मास्क का उपयोग करें और बार- बार अपने हाथों को साबुन और पानी से धुलती रहें  या 60 फीसद एल्कोहॉल युक्त सेनिटाइजर से अपने हाथों को सेनिटाइज करें  |