खण्ड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन



ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को नेहरू युवा केन्द्र लखनऊ ने दिया खेल का मंच

लखनऊ - नेहरू युवा केंद्र लखनऊ के तत्वावधान में परिवर्तन कॉलेज मैदान विकासखंड गोसाईगंज में खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन जिला युवा अधिकारी विकास कुमार सिंह के नेतृत्व में किया गया। जिला युवा अधिकारी ने बताया कि इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य है ग्रामीण युवाओं को खेलों में भाग लेने के सुअवसर दिलाना और उनकी प्रतिभाओं को प्रदर्शित करना। ग्रामीण युवाओं के बीच खेल संस्कृति और खेल भावना को प्रोत्साहित करना है। राज्य प्रशिक्षक नवीन कुमार ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं से ग्रामीण युवाओं को ऐसा मंच प्रदान किया जाता है, जिससे अन्य विभाग प्रतिभावान खिलाड़ियों को आगे विकसित करने के लिए चयनित कर सके।

नवीन कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता में युवतियों की 100 मीटर दौड़ में सीमा प्रथम , लवलेश कुमारी द्वितीय, अनन्या तृतीय स्थान प्राप्त किया। युवकों की 100 मीटर दौड़ में राम सजीवन प्रथम, बृजेश साहू द्वितीय, महेंद्र तृतीय स्थान प्राप्त किया। युवकों की 1500 मीटर  दौड़ में दीपक कुमार पाल, कुलदीप रावत, लक्ष्मीकांत तृतीय स्थान प्राप्त किया।

लंबी कूद में राम सजीवन प्रथम, महेंद्र कुमार द्वितीय, अतिथि कुमार तृतीय स्थान प्राप्त किया।वॉलीवाल में आठ टीमों ने प्रतिभाग किया जिसमें विजेता बेली उपविजेता जी.एस.के. जल्लाबाद हुई। कबड्ड़ी में कुल 15 टीमों ने प्रतिभाग किया जिसमें विजेता यादव योद्धा व उपविजेता भट्टी बरक़त नगर हुई। खेलों के निर्णायक मंडल ए.एस. एकेडमी के अजीत यादव, आशीष, अरुण, अंकित यादव, राहुल रहे। प्रतियोगिता के अंत में  जिला युवा अधिकारी विकास सिंह व राज्य प्रशिक्षक नवीन कुमार ने सभी विजेता उपविजेता प्रतिभागियों को ट्रॉफी, मेडल, मोमेंटो और टीशर्ट पुस्कार के रूप में वितरित कर युवाओं का हौसला बढ़ाया। उक्त प्रतियोगिता में राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक नैंसी सिंह, अजीत वर्मा, विकास साहू ने युवाओं का उत्साहवर्धन करते हुए विशेष सहयोग प्रदान किया।