मकर संक्रांति पर मनोहारी प्राकृतिक सौंदर्य का उठाया आनन्द



लखनऊ - मकर संक्रांति पर राजधानी से करीब 30 किलोमीटर दूर अलीबाग में बहुत ही मनोरम वातावरण से युक्त स्थल विकसित किया गया है । इस वर्ल्ड ऑफ आर्गेनिक फॉर्मिग में पर्यावरण संरक्षण, जैविक खेती, मत्स्य पालन, मधुमक्खी पालन एवं गोमती नदी के किनारे बसे पक्षी विहार आदि का आनन्द लिया जा सकता है । यहाँ प्रकृति की गोद में अठखेलियां लेते पशु पक्षी निवास करते हैं । अलीबाग में सर्वोत्तम गो सेवा का मनोरम दृश्य शोभायमान है।

एक ओर कल - कल बहती गोमती नदी का किनारा तो दूसरी ओर लहलहाते सरसों के पीले पुष्प मानों  मेहमानों का स्वागत कर रहे हों। बड़ो से लेकर बच्चो तक ने इस मनोरम वातावरण का खूब लुत्फ उठाया । वास्तव में प्रकृति के सुनहरे पलों के बीच रह पाना हमारे लिये प्रकृति का दिया हुआ अनमोल तोहफा है।

अलीबाग द्वारा पक्षियों के घोंसले बनाने व पेड़ो पर लगाने का कार्य भी किया गया। बाटी चोखा के साथ खिचड़ी में गजक का भी सभी लोगो ने लुफ्त उठाया। इसकी रूपरेखा कृषि प्रेमी व 7 क्रॉप फाउंडेशन के पदाधिकारी श्याम कुमार, दीपेश कुमार, साथ ही कृषि सहायक कर्ता काजा नागराजू, मत्स्य पालन सहायक कर्ता अदीब हैदर आदि ने किया।