- आगा खाँ फाउंडेशन ने स्वास्थ्य विभाग को उपलब्ध कराये चार वाहन
बाराबंकी - जनपद में कोविड टीकाकरण को शत प्रतिशत कराने के लिए आगा खान फाउंडेशन ने ग्रामीण क्षेत्रों के लिए चार वाहन स्वास्थ्य विभाग को उपलब्ध कराया। इस दौरान सीएमओ डा राम जी वर्मा ने फाउंडेशन का आभार व्यक्त करते हुए कार्यलय परिसर से हरी झंडी दिखाकर इन वाहनों को देवा एवं सुरतगंज सीएचसी क्षेत्र के लिए रवाना किया।
फाउंडेशन के जिला प्रबन्धक मो अब्बास रिजीवी ने बताया कि संस्था की ओर से कोविड 19 शत प्रतिशत टीकाकरण करने के लिए चार वाहनों को रवाना किया। उपलब्ध कराए गए वाहनों में से 2 वाहन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के अंतर्गत सुविधा प्रदान करेंगे । वहीं अन्य दो वाहन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सूरतगंज के 2 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को सुविधा प्रदान करेंगे।
इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ केएन त्रिपाठी, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ डीके श्रीवास्तव, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ राजीव सिंह, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजीव दीक्षित, डब्लूएचओ के एसएमओ डा उपान्त राव डोगरे, यूनीसेफ के डीएमसी नितिन खन्ना आदि मौजूद रहे।