लखनऊ से चलने और गुजरने वाली कई ट्रेनों में लगेंगी अतिरिक्त बोगियां



लखनऊ - रेलवे प्रशासन ने गर्मी की छुट्टियों में होने वाली भीड़ को देखते हुए लखनऊ से अप-डाउन में चलने और गुजरने वाली कई ट्रेनों में 26 मार्च से अलग-अलग तारीखों में अतिरिक्त बोगियां लगाने का निर्णय लिया है। इससे यात्रियों को वेटिंग से राहत मिलेगी।

रेलवे प्रशासन के मुताबिक, गर्मी की छुट्टियों में होने वाली भीड़ को देखते हुए 12231 लखनऊ-चंडीगढ़ एक्सप्रेस में शयनयान श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच लखनऊ से 26 मार्च से 25 जून तक और 12232 चंडीगढ-लखनऊ एक्सप्रेस में शयनयान श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच चंडीगढ़ से 29 मार्च से 28 जून तक लगाया जाएगा। ट्रेन नम्बर 12237 वाराणसी-जम्मूतवी बेगमपुरा एक्सप्रेस एक्सप्रेस में एसी थर्ड में एक कोच वाराणसी से 26 मार्च से 25 जून तक और 12238 जम्मूतवी-वाराणसी बेगमपुरा एक्सप्रेस में एसी थर्ड में एक कोच जम्मूतवी से 27 मार्च से 26 जून तक लगाया जाएगा। ट्रेन नम्बर 14650 अमृतसर-जयनगर सरयू जमुना एक्सप्रेस में शयनयान श्रेणी के दो कोच अमृतसर से 26 मार्च से 25 जून तक और 14649 जयनगर-अमृतसर सरयू यमुना एक्सप्रेस में शयनयान के दो कोच जयनगर से 29 मार्च से 28 जून तक लगाया जाएगा।

इसी तरह से ट्रेन नम्बर 14646 जम्मूतवी-जैसलमेर शालीमार एक्सप्रेस में शयनयान श्रेणी का एक कोच जम्मूतवी से 26 मार्च से 25 जून तक और 14645 जैसलमेर-जम्मूतवी शालीमार एक्सप्रेस में शयनयान श्रेणी का एक कोच जैसलमेर से 28 मार्च से 27 जून तक लगाया जाएगा। ट्रेन नम्बर 14218 चंडीगढ-प्रयागराज ऊंचाहार एक्सप्रेस में शयनयान श्रेणी का एक कोच चंडीगढ़ से 27 मार्च से 26 जून तक और 14217 प्रयागराज-चंडीगढ़ ऊंचाहार एक्सप्रेस में शयनयान श्रेणी का एक कोच प्रयागराज से 28 मार्च से 27 जून तक लगाया जाएगा।

मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी दीपक कुमार का कहना है कि इन ट्रेनों में तीन माह की अवधि के लिए अलग-अलग तारीखों में अस्थाई तौर पर अतिरिक्त बोगियां लगाई जाएंगी। इससे गर्मी की छुट्टियों में यात्रियों को वेटिंग से राहत मिलेगी।