सीएचसी काकोरी पर मानसिक स्वास्थ्य शिविर आयोजित



लखनऊ - राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत मंगलवार को काकोरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी के निर्देशन में मानसिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया |

इस मौके पर सीएचसी के अधीक्षक डा. दिलीप ने बताया - आज के वैज्ञानिक  युग में भी लोग इस विषय पर चर्चा करने में संकोच करते हैं जबकि मानसिक अस्वस्थता अन्य रोगों के समान ही है | इसलिए शारीरिक स्वास्थ्य के साथ-साथ मानसिक स्वास्थ्य पर भी ध्यान देना जरूरी है क्योंकि जिस तरह शरीर के किसी अंग  में समस्या होने पर व्यक्ति सामान्य जीवन व्यतीत करने में असमर्थ हो जाता है | उसी तरह मनोरोग होने पर कार्यों को कुशलतापूर्वक करने में समस्या होती है |

सीएचसी पर मानसिक स्वास्थ्य के प्रशिक्षित चिकित्सक नियुक्त हैं | राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत सभी कार्य दिवसों पर मनोरोगों का निःशुल्क जांच एवं इलाज किया जाता है | इसके अलावा   बलरामपुर अस्पताल में संदर्भित भी किया जाता है | इस अवसर पर बलरामपुर अस्पताल के मनोचिकित्सक डा. अभय सिंह ने कहा - मानसिक रोग एक ऐसा शब्द है जिससे इसके कारणों एवं इलाज को लेकर अनेक भ्रांतियां एवं आशंकाएं जुड़ी हैं जबकि वैज्ञानिक ढंग से चिकित्सा विज्ञान में इसका इलाज संभव है |

हर बीमारी की तरह मनोरोग का समय से पहचान होने पर इलाज भी आसानी से हो जाता है | बलरामपुर जिला अस्पताल में रविवार को छोड़कर सभी कार्य दिवसों में  कक्ष नंबर - 110 और 112 में मानसिक स्वास्थ्य संबंधी ओपीडी चलती है, जहां पर मानसिक स्वास्थ्य संबंधी समस्या होने पर निशुल्क जांच और इलाज की सुविधा उपलब्ध है |शिविर में 85  मनोरोगियों की काउंसिलिंग की गयी, उपचार की सुविधा प्रदान की गयी और शिविर में 18 मनोरोगियों को प्रमाणपत्र दिये गये |

इस मौके पर स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी शशि भूषण, ब्लॉक समुदाय प्रक्रिया प्रबंधक प्रद्युम्न मौर्य, जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के मूल्यांकन अधिकारी श्रवण कुमार, कम्युनिटी नर्स संजय कुमार, केस रजिस्ट्री सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे ।