लखनऊ - मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने आईटीआई, मुजफ्फरनगर में प्रशिक्षुओं और छात्रों संग प्रधानमंत्री के परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम को सुना तथा संस्थान का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
मुजफ्फरनगर शहर विधानसभा सीट से विधायक एवं प्रदेश सरकार में व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग के स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने मेरठ रोड स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में पहुंचकर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम को प्रशिक्षुओं और छात्रों के साथ सुना। प्रधानमंत्री मोदी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, ''मन में तय कर लीजिए कि परीक्षा जीवन का सहज हिस्सा है। हमारी विकास यात्रा के ये छोटे-छोटे पडाव हैं। इस पडाव से पहले भी हम गुजर चुके हैं। पहले भी हम कई बार परीक्षा दे चुके हैं। जब ये विश्वास पैदा हो जाता है तो आने वाले एग्जाम के लिए ये अनुभव आपकी ताकत बन जाता है।“
मंत्री कपिल देव ने कहा कि यदि हर दिन एक परीक्षा की आदत हम पहले से ही बना लें तब हमें परीक्षा के दिन भी कोई टेंशन नहीं होगी क्योंकि हम परीक्षा दे दे कर इतना अभ्यस्त हो गए होंगे कि ये परीक्षा भी हमें एक आम परीक्षा की तरह प्रतीत होगी। जैसे हमें अपने दोस्त से मिलने पर डर नहीं लगता क्योंकि हम उससे रोजाना मिलते हैं वैसे ही परीक्षा के दिनों में हमारे मन में भी कोई डर नहीं रहेगा।
इसके बाद उन्होंने प्रशिक्षण संस्थान का निरीक्षण किया। साफ-सफाई की व्यवस्था पर कडा जोर देते हुए कपिल देव ने कहा कि हमारे आस पास का वातावरण स्वच्छ और साफ सुथरा होना चाहिए। विद्यार्थी जीवन में हम अपना अधिकतर समय स्कूल, कॉलेज या संस्थान में ही व्यतीत करते हैं इसलिए हमारा संस्थान भी स्वच्छ होना आवश्यक है।
मंत्री कपिल देव ने आईटीआई के प्रधानाचार्य मनोज दूबे और प्रशिक्षुओं को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि वे सभी अपने दायित्वों का शत-प्रतिशत निर्वहन करें और छात्रों के पाठ्यक्रम, परीक्षा और प्रैक्टिकल को समय से तैयार कराएं। उन्होंने कहा कि संस्थान का कोई भी बाबू, कर्मचारी बिना सूचना के अनुपस्थित ना पाया जाए।