रोडवेज बेड़े में जल्द दिखेंगी 100 सीएनजी बसें



-कुल एक हजार बसें हैं आनी, 775 साधारण व 125 एसी बसें शामिल
-150 नई बसें अप्रैल माह के आखिर तक बनेंगी बेडेÞ का हिस्सा

लखनऊ - सूब में नई सरकार का गठन होने के साथ ही अब यूपी रोडवेज से जुड़ी कई प्रमुख यात्री सुविधा योजनाएं एक बार फिर से ठंडे बस्ते से निकलकर आगे बढ़ने लगी हैं। जानकारी के तहत रोडवेज प्रबंधन की ओर से एक हजार नई बसों का आॅर्डर पहले ही दिया जा चुका है जोकि आगे तीन-चार माह के अंदर आ जायेंगी। इसमें भी 150 नई बसें अप्रैल महीने के आखिरी दिनों तक रोडवेज बेडेÞ का हिस्सा बन सकती हैं। नवरात्रि पर्व और रमज़ान जैसे प्रमुख त्यौहारों पर परिवहन सुविधाओं को लेकर यूपी रोडवेज एमडी आरपी सिंह ने सोमवार को अहम जानकारी दी।

प्रबंध निदेशक ने बताया कि आगामी दिनों में एक हजार नई बसें आनी हैं जिसमें 775 जनरल, 125 एसी बसें और 100 सीएनजी बसें शामिल हैं। वैसे मौजूदा समय में रोडवेज बेड़े में 9000 बसें निगम की और तकरीबन तीन हजार बसें अनुबंधित सेवा की हैं। ऐसे में जब इसमें एक हजार नई बसें जुडेÞेगी तो परिवहन निगम का पूरा बसों का बेड़ा अकेले 10 हजार का हो जायेगा। श्री सिंह ने कहा कि निश्चित तौर पर बसों की संख्या बढ़ने से सूबे में यात्री परिवहन सुविधायें का विस्तार क्षेत्र बढेÞगा। साथ ही ग्रामीण व दूरदराज के मुसाफिरों को रोडवेज बसों की सुविधा का लाभ मिल सकेगा।