नई दिल्ली(डेस्क) - भारतीय वायुसेना का एक सुखोई-30 एमकेआई फाइटर एयरक्राफ्ट आज महाराष्ट्र के नासिक में क्रैश हो गया है। यह एयरक्राफ्ट रिनोवेशन के लिए हिंदुस्तान एयरनोटिक्स लिमिटेड के पास था। एयरक्राफ्ट के दोनों पायलट्स इजेक्ट करने में सफल रहे और सुरक्षित हैं।
मिली जानकारी के अनुसार विमान विंग कमांडर बोकिल और उनके दूसरे कमांडर बिस्वास उड़ा रहे थे। एक अन्य अधिकारी ने बताया कि दोनों पायलट सुरक्षित बाहर निकल आए और उन्हें मामूली चोटें आई हैं। उन्हें एचएएल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने आगे बताया कि दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद विमान में आग लग गई, जिसे बुझा दिया गया है। एचएएल और भारतीय वायुसेना द्वारा इस दुर्घटना की जांच के आदेश दे दिये गए हैं।