नई दिल्ली (डेस्क) - बांग्लादेश में आरक्षण को लेकर शुरू हुए विरोध-प्रदर्शन ने भीषण हिंसक रूप ले लिया है। गुस्साए लोग सड़कों पर उतरकर जगह-जगह हिंसा कर रहे हैं, और सरकारी संपत्तियों को आग के हवाले कर रहे हैं। लगातार बढ़ रही हिंसा और दंगों के बीच प्रधानमंत्री शेख हसीना ने पीएम पद से इस्तीफा दे दिया है। बांग्लादेश के आर्मी चीफ ने सोमवार को इसकी पुष्टि की है।
खबरों के अनुसार, सैकड़ों प्रदर्शनकारी प्रधानमंत्री आवास 'गणभवन' में घुस गए हैं। इस बीच, प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश के राष्ट्रपिता मुजीब-उर-रहमान की राष्ट्रपिता मुजीब-उर-रहमान की मूर्ति भी तोड़ दी है। गौरतलब है कि बांग्लादेश में सरकारी नौकरियों के संबंध में पेश किए गए आरक्षण बिल को लेकर विरोध हो रहा है।