17 महीने बाद कालकोठरी से बाहर आए मनीष सिसोदिया



नई दिल्ली(डेस्क) - सुप्रीम कोर्ट से आबकारी घोटाला से जुड़े मनी लान्ड्रिंग व भ्रष्टाचार मामले में जमानत मिलने के बाद अब दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया जेल से बाहर आ गए हैं।  इस दौरान तिहाड़ के बाद आप कार्यकर्ता और पार्टी सांसद और मंत्री आतिशी उन्हें लेने पहुंचीं।

बता दें कि पिछले 17 महीने से वह न्यायिक हिरासत के तहत दिल्ली शराब घोटाला केस में तिहाड़ जेल में बंद हैं। उन्होंने ईडी और सीबीआई मामले में जमानत की गुहार लगाई थी। जेल से बहार आने के बाद मनीष सिसोदिया शनिवार सुबह नौ बजे राजघाट जाएंगे, उसके बाद वह 10 बजे मंदिर जाएंगे। इसके बाद 11 बजे पार्टी मुख्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे।