भारी बारिश के कारण रोकी गई अमरनाथ यात्रा



जम्मू(डेस्क)। अमरनाथ धाम की यात्रा के लिए इस बार श्रद्धालुओं का चरम पर है। वहीं, 11 अगस्त को भारी बारिश हुई, जिस कारण यात्रा को कल के लिए स्थगित कर दिया गया है। तीर्थयात्रा शुरू होने के पहले दिन से ही श्रद्धालु बाबा अमरनाथ के दर्शन के लिए आतुर दिखाई दे रहे हैं। अभी यात्रा पूरी होने के आठ दिन शेष हैं, लेकिन दर्शनार्थियों की संख्या ने पिछले 12 साल का रिकार्ड तोड़ दिया है।

बता दें कि बारिश के चलते रास्ते की मरम्मत की जरूरत है। इसको देखते हुए 12 अगस्त के लिए यात्रा को रोक दिया गया है। मरम्मत का कार्य पूरा होने पर फिर से यात्रा शुरू कर दी जाएगी। यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए कल बालटाल मार्ग से किसी भी यात्री को यात्रा करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। यात्रा से जुड़ा आगे का अपडेट समय-समय पर दिया जाएगा।