नई दिल्ली(स्पोर्ट्स डेस्क) - बीसीसीआई की राष्ट्रीय चयन समिति ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए 16 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा कर दी है। दलीप ट्रॉफी में बेहतरीन गेंदबाजी करने वाले आकाशदीप और यश दयाल को टीम में जगह दी गई है। वहीं, टीम में तीन विकेटकीपर बल्लेबाजों को शामिल किया है।
उम्मीद के मुताबिक लंबे ब्रेक के बाद कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह की टीम में वापसी हुई, तो वहीं युवा बल्लेबाज सरफराज खान ने भी अपनी जगह को बरकरार रखा है, लेकिन अनुभवी मोहम्मद शमी पूरी तरह फिट न होने के कारण टीम में जगह नहीं मिल पायी है । टेस्ट सीरीज के बाद दोनों देशों के बीच टी20 सीरीज भी खेली जाएगी और इसके लिए टीम का ऐलान बाद में किया जाएगा।
रोहित शर्मा की अगुआई में भारत को बांग्लादेश के खिलाफ 19 सिंतबर से दो टेस्ट मैच खेलने हैं। इस सीरीज का पहला मैच चेन्नई में होगा।
बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है : रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह, यश दयाल।