प्रधानमंत्री मोदी ने छह वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई



रांची /नई दिल्ली(डेस्क) - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को झारखंड पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने 6 नई वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। उन्होंने वर्चुअली हरी झंडी दिखाकर इन ट्रेनों को रवाना किया। रेलवे मंत्रालय का कहना है कि इन ट्रेनों से संपर्क सुविधा, सुरक्षित यात्रा और यात्रियों के लिए सुविधाएं बढ़ेंगी।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज टाटानगर यानि जमशेदपुर नहीं पहुंच पाएंगे। खराब मौसम के चलते उनके प्लान में बदलाव कर दिया गया है।  

नई ट्रेनें, जिन छह नए रूट को कवर करेंगी, वे टाटानगर-पटना, ब्रह्मपुर-टाटानगर, राउरकेला-हावड़ा, देवघर-वाराणसी, भागलपुर-हावड़ा और गया-हावड़ा हैं।  बता दें कि वंदे भारत ट्रेन 15 फरवरी, 2019 को शुरू की गई थी यह ट्रेनें 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती हैं।