लखनऊ(डेस्क) - मथुरा से दिल्ली की तरफ जा रही मालगाड़ी बुधवार रात को पटरी से उतर गई। यह हादसा मथुरा में पिलर संख्या 1408/14 के पास हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार करीब 20 डिब्बे पटरी से उतरे हैं। इनमें पांच डिब्बे पलटकर अप रूट पर गिर गए। इससे दोनों ओर का रेल ट्रैक पूरी तरह बाधित हो गया। अप और डाउन रूट की एक दर्जन से अधिक ट्रेनें जहां-तहां रास्ते में ही रोक दी गई हैं।
ये घटना वृंदावन रेलवे स्टेशन से आझई के बीच हुई है। कई ट्रेनों का रूट बदला गया है। मालगाड़ी के पटरी से उतरने की सूचना पर रेलवे में हड़कंप मच गया है। तत्काल रेलवे के अधिकारी घटना स्थल के लिए रवाना हो गए हैं। मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतरने पर आगरा से मथुरा के बीच में ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया गया है। फिलहाल बचावकर्मियों की टीम भी मौके पर पहुंच गई है।