जालंधर/नई दिल्ली(डेस्क) - पंजाब के जालंधर में सिटी रेलवे स्टेशन दोमोरिया पुल के पास बर्फ के कारखाने में अमोनिया गैस लीक होने से अंदर काम कर रहे हैं एक व्यक्ति की मौत हो गई है। करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड कर्मियों ने जहरीली गैस बंद करने में सफलता पा ली है। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस और स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंच गया है और इलाके को सील कर दिया गया है।
पुलिस ने इलाका सील कर दिया है। वहीं फैक्टरी के पास से गुजर रहे 2 प्रवासी और दवाई लेने जा रही महिला बेहोश हो गई थी, जिनकी सेहत अब ठीक है। पुलिस ने पूरा रास्ता बंद कर दिया है और सारा ट्रैफिक दोमोरिया पुल के ऊपर से भेजा जा रहा है।
टना जालंधर के थाना 3 के इलाके की है। यहां एमबीडी बुक्स की बिल्डिंग के पास बनी बर्फ की फैक्ट्री में अमोनिया गैस रिसाव के मामले में 4 में से 3 लोगों को बचाकर बाहर निकाल लिया गया, जबकि चौथे व्यक्ति की मौत हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।