लखनऊ(डेस्क) - उत्तर प्रदेश के लखनऊ के मनकामेश्वर मंदिर में बाजार से खरीदा गया प्रसाद बैन कर दिया गया है। तिरुपति लड्डू विवाद के बाद महंत देव्यगिरि ने बाहर से लाए गए प्रसाद को मंदिर में चढ़ाने से मना कर दिया है। महंत देव्यागिरी का कहना है कि तिरुपति की घटना के बाद से यह बदलाव किया गया है और वह इस मामले में डीएम लखनऊ के जरिए मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी भेज रही हैं।
महंत देव्यागिरि ने लेटर जारी कर कहा है कि भक्तों ने अपने घरों से बनाया प्रसाद या सूखा मेवा ही गर्भगृह में चढ़ाने के लिए पुजारी को दें। यह व्यवस्था सोमवार सुबह से यहां लागू कर दी गई है।