बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम घोषित



नई दिल्ली(डेस्क) - बांग्लादेश के खिलाफ अगले महीने खेले जाने वाली तीन टी-20 मैचों के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। सूर्यकुमार यादव की अगुआई में भारत छह अक्तूबर से बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज खेलेगा। इस सीरीज के लिए शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल को आराम दिया गया है, जबकि जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज में शामिल अभिषेक शर्मा को मौका दिया गया है।  

घोषित 15 सदस्यीय टीम में संजू सैसमन और पंजाब के लिए घरेलू क्रिकेट में खेलने वाले जितेश शर्मा के रूप में दो विकेटकीपर हैं, लेकिन श्रीलंका दौरे में बढ़िया करने वाले ऋषभ पंत को आराम दिया गया है। टेस्ट सीरीज के लिए चुने गए केएल राहुल को टी20 में फिर मौका नहीं मिला है।

बांग्लादेश के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, रियान पराग, नितीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, जितेश शर्मा ( विकेटकीपर), अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, मयंक यादव