प्रयागराज / लखनऊ - मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज महाकुंभ 2025 का आधिकारिक लोगो भी लॉन्च कर दिया है। इस अवसर पर एक विशेष वीडियो भी दिखाया गया, जिसमें समुद्र मंथन के दृश्य के साथ लोगो को प्रदर्शित किया गया। इस लोगो पर "सर्वसिद्धप्रद: कुम्भ:" और "प्रयागराज महाकुंभ 2025" लिखा हुआ है। इस मौके पर उन्होंने वेबसाइट और ऐप को भी लॉन्च किया है। लोगो में कुंभ का प्रतीक कलश है जिसमें ॐ लिखा है। पीछे संगम का दृश्य है। साथ ही नगर कोतवाल बड़े हनुमान जी का चित्र और मंदिर है। कार्यक्रम के दौरान सीएम ने महाकुंभ-2025 के लोगो, वेबसाइट, एप तथा भूमि एवं सुविधाओं के लिए तैयार अप्लीकेशन का अनावरण किया।
इस दौरान मुख्यमंत्री योगी ने मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह, मंत्री राकेश सचान और मंत्री नंदगोपाल गुप्ता नन्दी के साथ स्पेशल बोट से संगम का निरीक्षण किया। करीब एक घंटे तक उन्होंने विभिन्न कार्यों का जायजा लिया और घाटों की स्थिति देखी, साथ ही कुम्भ को लेकर चल रहे निर्माण कार्यों का जायजा लिया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि महाकुंभ के आयोजन के लिए तैयारियां ज़ोर-शोर से चल रही हैं। उन्होंने निर्देश दिया कि हर प्राइम लोकेशन पर मेले का लोगो डिस्प्ले करना ज़रूरी है। सीएम योगी ने सुनिश्चित करने की बात कही कि सभी स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे क्रियाशील रहें और काम को व्यवस्थित तरीके से आगे बढ़ाया जाए।