- केंद्रीय कर्मचारियों को भी मिला दिवाली गिफ्ट, डीए में 3% का इजाफा
नई दिल्ली (डेस्क) - देश के किसानों को सरकार ने दिवाली का तोहफा दे दिया है। त्योहार से ठीक पहले केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में सरकार ने रबी की 6 फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) बढ़ाने पर मंजूरी दे दी है।
एक अधिसूचना जारी कर सरकार ने बताया कि गेहूं के लिए एमएसपी 2275 रुपये से बढ़ाकर 2425 रुपये प्रति क्विंटल की गई है। वहीं, जौ का एमएसपी 1850 रुपये से बढ़ाकर 1980 रुपये प्रति क्विंटल किया गया है। नई एमएसपी दरों में चना (देसी) की एमएसपी में 210 रुपए की बढ़ोतरी की गई है और इसकी नई दर 5,650 रुपए प्रति क्विंटल होगी।
सरकार ने लेंटिल यानी मसूर की दर 275 रुपए बढ़ाई है और इसकी नई एमएसपी दर 6,700 रुपए प्रति क्विंटल है। वहीं तिलहन की फसल सनफ्लॉवर सीड्स की दर 140 रुपए बढ़ाई गई है और इसकी नई दर 5,940 रुपए प्रति क्विंटल होगी।
इसके अलावा केंद्र सरकार में लगभग एक करोड़ से अधिक कर्मचारियों और पेंशनरों के महंगाई भत्ते 'डीए' एवं महंगाई राहत 'डीआर' में तीन फीसदी वृद्धि की सौगात मिली है। बुधवार को केंद्रीय कैबिनेट ने डीए की दरों में बढ़ोतरी के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी है।