बांग्लादेश के न्यायाधिकरण ने शेख हसीना के खिलाफ वारंट जारी किया



नई दिल्ली (डेस्क) - तर्राष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण ने गुरुवार को बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया है। अदालत ने 18 नवंबर तक शेख हसीना को पेश होने का आदेश दिया है। जिन लोगों के खिलाफ वारंट जारी किया गया है, उनमें आवामी लीग के कई शीर्ष नेता शामिल हैं। इन पर हाल ही में हुए छात्र आंदोलन के दौरान मानवता के खिलाफ कथित तौर पर अपराध का आरोप है।

बता दें कि मानवता के खिलाफ अपराध और नरसंहार के आरोप में शेख हसीना और उनकी पार्टी के सदस्यों के खिलाफ अपराधों की 60 से ज्यादा शिकायतें दर्ज की गई हैं।