श्रीनगर में ग्रेनेड हमले के बाद LG ने अधिकारियों संग की बैठक, बोले - "आपको खुली छूट है..."



जम्मू/नई दिल्ली(डेस्क) - उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने श्रीनगर में ग्रेनेड हमले को लेकर डीजीपी नलिन प्रभात और सुरक्षा एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारियों से बैठक की। उन्होंने अधिकारियों को आतंकवादियों और उनके सहयोगियों को दंडित करने के लिए प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में जो आतंकी संगठन सक्रिय है उनके खात्मे के लिए सुरक्षा एजेंसियों को खुली छूट है। उनका यह बयान स्थानीय पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों के आला अधिकारियों से बैठक के बाद आया है।

उप राज्यपाल ने वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारियों से कहा, हमारे नागरिकों को निशाना बनाने वाले आतंकवादियों को भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। इसके अलावा उन्होंने हमले में घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की और जिला प्रशासन को हरसंभव सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए।