महाराष्ट्र चुनाव: चुनाव आयोग का बड़ा एक्शन, DGP रश्मि शुक्ला हटाई गईं



नई दिल्ली (डेस्क) - कांग्रेस और अन्य दलों की शिकायतों पर चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र की डीजीपी रश्मि शुक्ला पर बड़ा एक्शन लिया है। आयोग ने डीजीपी रश्मि शुक्ला को डीजीपी पद से हटा दिया है। इसके साथ ही आयोग ने राज्य के मुख्य सचिव को तीन नाम का पैनल बनाकर भेजने के निर्देश दिए हैं।

बता दें कि कांग्रेस सहित कई अन्य राजनीतिक दलों ने डीजीपी रश्मि शुक्ला की शिकायत की थी। इसके बाद एक्शन लेते हुए चुनाव आयोग ने रश्मि शुक्ला को महाराष्ट्र के डीजीपी पद से ट्रांसफर कर दिया है। इसके साथ ही EC ने मुख्य सचिव को निर्देश दिया है कि वे कैडर में अगले सबसे सीनियर IPS अधिकारी को उनका प्रभार सौंपें।