चिकित्सा एवं स्वास्थ्य महानिदेशक डा. ज्ञान प्रकाश ने फाइलेरिया की दवा खाकर , लोगों से दवा खाने की अपील की



लखनऊ, 20 फरवरी 2020 - (ख़ुशी समय डेस्क)- राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन अभियान के 16 फरवरी की शुरू हुआ था | इसके तहत जिले में लोगों को फाइलेरिया की दवा खिलाई जा रही है | इस क्रम में गुरूवार रेडक्रॉस नगरिय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी मनोरमा एवं उनकी टीम द्वारा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य महानिदेशक डा. ज्ञान प्रकाश को फाइलेरिया की दवा खिलाई गयी | इस अवसर पर डा. ज्ञान प्रकाश ने सभी से फाइलेरिया की  दवा खाने की अपील की | मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. नरेन्द्र अग्रवाल ने बताया इस अभियान में इससे पहले स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जय प्रताप सिंह, मेयर संयुक्ता भाटिया,  जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश तथा मुख्य विकास अधिकारी मनीष बंसल ने स्वयं भी फ़ाइलेरिया की दवा खाकर लोगों से इस दवा को खाने की अपील की है | 

डा. नरेन्द्र अग्रवाल द्वारा बताया गया– अभी तक इस अभियान के तहत अब तक लगभग 750000 लोग दवा का सेवन कर चुके हैं | इस अभियान में लगभग 3914 टीमें व 785 सुपरवाईजर लगे हैं जो घर –घर जाकर लोगों को दवा खिला रहे हैं | साथ ही वह लोगों को फाइलेरिया से बचाव के उपाय भी बता रहे हैं | मुख्य चिकित्सा अधिकारीने बताया – यह अभियान 29 फरवरी तक  चलेगा |  यह दवा 2 साल से कम आयु के बच्चों, गर्भवती महिलाओं और गंभीर बीमारियों से ग्रस्त लोगों को नहीं खानी है |