दिल्ली 22 मार्च 2020 -(दिल्ली डेस्क) -कोरोना वायरस का संक्रमण रोकने के लिए केंद्र और राज्य सरकारें कई ऐतिहासिक कदम उठा रही है|राज्यों को केंद्र सरकार ने सलाह दी है कि देश के 75 जिलों में जहां कोरोना के मरीज़ पाए गए हैं वहाँ 31 मार्च लॉकडाउन की घोषणा कर दी जाए | इसमें उत्तर प्रदेश के लखनऊ ,नॉएडा , ग़ाज़िआबाद का भी नाम शामिल |