वित्त मंत्री ने ITR , आधार-पैन लिंकिंग, GST को लेकर किया महत्त्वपूर्ण एलान



दिल्ली 24  मार्च 2020 -(ख़ुशी समय डेस्क) हाल ही में वित्त मंत्री के नेतृत्व में कोविड 19 टास्क फोर्स का गठन भी किया है। आज इसी सन्दर्भ में आईटीआर, आधार-पैन लिंकिंग, GST, आदि को लेकर बड़े एलान किए गए।

मीडिया को संबोधित करते हुए वित्त मंत्री ने कहा -

  • वित्त वर्ष 2018-19 के लिए इनकम टक्स रिटर्न दाखिल करने की आखिरी तारीख 30 जून 2020
  • टीडीएस डिपॉजिट की आखिरी तारीख में विस्तार नहीं। ब्याज दर 18 फीसदी से कम होकर 9 फीसदी
  • आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक करने की आखिरी तारीख 30 जून 2020
  • बढ़ती मांग के मद्देनजर विवाद से विश्वास स्कीम की समयसीमा को भी बढ़ाकर सरकार ने 30 जून, 2020 करने का फैसला किया है
  • 30 जून 2020 तक 24 घंटे कस्टम क्लीयरेंस की सुविधा मिलेगी