कोरोना अलर्ट : नवजात का रखें खास ख्याल - माँ के दूध के अलावा कुछ भी न दें नवजात को



लखनऊ, 1 अप्रैल 2020 - कोरोना से इस वक़्त पूरा देश प्रभावित है | पूरा देश  लॉक डाउन  है | लोगों को घर से बाहर नहीं निकलना है | संक्रमण से बचाव के लिए लोगों को अनेक सावधानियां बरतने को कहा जा रहा है ताकि वह सुरक्षित रह सकें | ऐसे में बच्चों व बुजुर्गों के साथ-साथ नवजात बच्चों का भी खास ख्याल रखना बहुत ही आवश्यक है |

रानी अवंतिबाई जिला महिला चिकित्सालय के बाल रोग विशेषज्ञ  व राज्य स्तरीय प्रशिक्षक डा. सलमान बताते हैं कि नवजात बच्चों  का विशेष ध्यान रखना आवश्यक है क्योंकि वह बहुत ही नाजुक होते हैं और वातावरण के प्रति संवेदनशील भी होते हैं | बिना हाथ धोये नवजात को नहीं छूना चाहिए | यदि बाहर से आये हैं तो बिना हाथ धोये व कपड़े बदले बच्चे को हाथ न लगायें | नवजात को अलग साफ़ कमरे में रखें | नवजात को माँ का दूध पिलाते रहें | ऊपर का पानी तक भी न  दें क्योंकि नवजात में रोगों से लड़ने की प्रतिरोधक क्षमता कम होती है, माँ का दूध नवजात की प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है | डा. सलमान बताते हैं कि यदि घर का कोई सदस्य सर्दी, खांसी व जुकाम से पीड़ित है तो उसे बच्चे से अलग ही रखें | बच्चे को धुले साफ़ कपड़े पहनायें |

डॉ. सलमान  बताते हैं कि  नवजात को स्तनपान कराने से पहले माँ को अपने हाथ 20 सेकेण्ड तक साबुन -पानी से धोने चाहिए | स्तनपान कराने के बाद भी हाथों को साफ करना चाहिए | अपने स्तनों को साफ़ रखना चाहिए | यदि माँ कोरोना से संक्रमित है तब ऐसी अवस्था में उसे आइसोलेशन में रखना चाहिए और उसे अपना दूध निकालकर किसी अन्य व्यक्ति के द्वारा नवजात को कटोरी चम्मच से पिलाना चाहिए | नवजात को यदि कोई समस्या होती है तो तुरंत ही प्रशिक्षित चिकित्सक से संपर्क करें , घरेलू इलाज से बचें |

सावधानी ही बचाव :

  • एक दूसरे से एक मीटर की दूरी पर रहें।
  • खांसते, छींकते समय रूमाल या टीश्यू पेपर का इस्तेमाल करें।
  • टीश्यू पेपर को बंद डस्टबिन में फेंकिये |
  • कोरोना वायरस से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए जिले में बने कोविड-  19  कंट्रोल रूम के नंबर 2230688, 2230955, 2230691 व 2230333 पर सम्पर्क करें।
  • प्रदेश सरकार के हेल्पलाइन नंबर 18001805145 पर भी संपर्क कर सकते हैं।
  • कोरोना वायरस के संबंध में किसी भी जानकारी के लिए केंद्रीय हेल्पलाइन नंबर 91-11-23978046 पर भी फोन कर सकते हैं।
  • लॉक डाउन का पालन करें और घर में ही रहें।