नई दिल्ली(स्पोर्ट्स डेस्क) - भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पर्थ टेस्ट में 295 रन से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। इस जीत के साथ भारतीय टीम ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) की उम्मीदों को भी जिंदा रखा है।
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में जीत के लिए 534 रनों का लक्ष्य दिया था जिसके जवाब में मेजबान टीम 238 रनों पर आउट हो गई। इस शानदार जीत के साथ भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गया है। अब विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल में पहुंचने के लिए भारत को अब तीन मुकाबले और जीतने होंगे। इस जीत के बाद अंक प्रतिशत भी 58.33 से सुधरकर 61.11 का हो गया है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया 13 मैचों में चौथी शिकस्त के साथ दूसरे पायदान पर खिसक गया। उनका अंक प्रतिशत 57.69 का हो गया है।
भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को 3-3 विकेट मिले। सुंदर ने दो, हर्षित राणा और नीतिश रेड्डी ने 1-1 विकेट लिया। भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह को मैच में 8 विकेट लेने के चलते प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया।