लखनऊ(डेस्क) - बरेली में निर्मल ग्राम पंचायत पुरस्कार से सम्मानित भरतौल ने एक बार फिर प्रदेश की शान बढ़ाई है। ग्राम पंचायत भरतौल को बाल हितैषी पंचायत पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती मुर्मू ने बुधवार को नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में भरतौल ग्राम पंचायत की प्रधान श्रीमती प्रवेश को बाल हितैषी अवार्ड और 75 लाख रुपये की भारी-भरकम पुरस्कार राशि का चेक भी प्रदान किया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी दी बधाई : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस उपलब्धि पर ग्राम प्रधान सहित पंचायत की पूरी टीम को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि यह पूरे प्रदेश के लिए उल्लेखनीय उपलब्धि है। अन्य पंचायतों को भी इससे प्रेरणा लेनी चाहिए।