लखनऊ(डेस्क) - उत्तर प्रदेश में शनिवार शाम शासन ने 9 चिकित्सा अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया गया है। ट्रांसफर किये गए चिकित्सा अधिकारियों में 5 सीएमओ समेत कुल 9 अधिकारी शामिल हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक मुजफ्फरनगर का सीएमओ डॉ. सुनिल तेवतिया को बनाया गया है। श्रावस्ती के सीएमओ डॉ. अशोक कुमार बनाए गए हैं। कानपुर के सीएमओ डॉ. हरि दत्त नेमी बनाए गए हैं। औरैया के सीएमओ डॉ. सुरेंद्र कुमार बनाए गए हैं तो वहीं प्रयागराज के सीएमओ डॉ. अरुण कुमार बनाए गए हैं।