अतुल सुभाष सुसाइड केस: अतुल की पत्नी निकिता गुरुग्राम से गिरफ्तार



नई दिल्ली(डेस्क) - अतुल सुभाष आत्महत्या मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। बंगलूरू पुलिस ने इंजीनियर अतुल सुभाष की आत्महत्या के मामले में पत्नी, सास और साले को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने रविवार को बताया कि अतुल सुभाष की पत्नी निकिता सिंघानिया को हरियाणा के गुरुग्राम से गिरफ्तार किया है।  वहीं निकिता की मां और भाई की गिरफ्तारी प्रयागराज से हुई है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार कर बंगलूरू लाया गया, इसके बाद तीनों को स्थानीय अदालत में पेश किया गया। यहां से कोर्ट ने तीनों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है ।

बता दें कि एक दिन पहले ही इंजिनियर अतुल सुभाष सूइसाइड मामले में आरोपी पत्नी निकिता सिंघानिया और ससुराल के दूसरे सदस्यों ने इलाहाबाद हाई कोर्ट में अग्रिम जमानत के लिए अर्जी दाखिल की थी।

वहीं बेंगलुरु में आत्‍महत्‍या करने वाले सॉफ्टवेयर इंजिनियर अतुल सुभाष के खिलाफ जौनपुर की अदालत में चल रहे मुकदमों की कार्यवाही रिपोर्ट इलाहाबाद हाई कोर्ट को भेजी गई है। मिली जानकारी के मुताबिक सॉफ्टवेयर इंजिनियर की आत्‍महत्‍या मामले का सुप्रीम कोर्ट ने संज्ञान लेते हुए हाई कोर्ट से रिपोर्ट तलब की है।