- लाइफ लाइन हॉस्पिटल के उद्घाटन अवसर सम्मानित हुईं डॉ विनीता
लखनऊ । पूर्व केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्वनी चौबे ने रविवार को लखनऊ में लाइफ लाइन हॉस्पिटल के उद्घाटन अवसर पर चिकित्सा एवं सामाजिक कार्यों में उत्कृष्ट योगदान के लिए डॉ. विनीता द्विवेदी को सम्मानित किया। इस अवसर पर विनय मिश्रा, डॉ. अवधेश, अमिताभ श्रीवास्तव, उमाकांत, दीपांशु आदि गणमान्य लोग मौजूद थे।
यह सम्मान डॉ. विनीता के लिए एक बड़ा सम्मान है और यह उनके सामाजिक और चिकित्सा क्षेत्र में लगातार सराहनीय सेवाओं के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।