जयपुर के एक कोचिंग सेंटर में गैस रिसाव, 12 से अधिक छात्रों की बिगड़ी तबीयत



जयपुर(डेस्क) - जयपुर स्थित एक कोचिंग सेंटर में रविवार शाम गैस रिसाव के बाद 12 से अधिक छात्र-छात्राओं की तबीयत बिगड़ गई। इस दौरान पांच छात्राओं और दो छात्रों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। वहीं दो अन्य छात्रों को मेट्रो मास अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी छात्रों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

कोचिंग सेंटर में वेंटिलेशन की कमी ने हालात और खराब कर दिए। बंद खिड़कियों के कारण दुर्गंध कक्षा के भीतर फैल गई। जिससे छात्र बाहर निकलने में असमर्थ हो गए। एक दर्जन से अधिक छात्र इसके शिकार हुए। जिनमें अधिकांश को सांस लेने में कठिनाई और घुटन महसूस हुई।

मिली जानकारी के अनुसार घटना शाम करीब 6:45 बजे की है। कोचिंग सेंटर में पढ़ाई के दौरान अचानक एक अजीब सी बदबू फैल गई। दुर्गंध इतनी तेज थी कि कई स्टूडेंट्स को सांस लेने में परेशानी होने लगी कुछ छात्रों को चक्कर आने लगे और बेहोशी छाने लगी। कोचिंग क्लास में खिड़कियां बंद होने की वजह से स्थिति और गंभीर हो गई। स्टूडेंट की तबीयत बिगड़ने के बाद कोचिंग पशासन तुरंत उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचा। डॉक्टर का कहना है कि समय पर इलाज मिलने से किसी को गंभीर नुकसान नहीं हुआ।