प्रधानमंत्री जयपुर में रखेंगे ईआरसीपी की आधारशिला



जयपुर(डेस्क) - राजस्थान की भजनलाल सरकार के एक साल पूरे होने के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को जयपुर से विकास की सौगात देंगे। बता दें कि पीएम मोदी एक सप्ताह में दूसरी बार जयपुर के दौरे पर आ रहे हैं। वे जयपुर में करीब 3 घंटे तक रहेंगे। इस दौरान पीएम मोदी वाटिका रोड पर आयोजित 'एक वर्ष-परिणाम उत्कर्ष' प्रोग्राम में शामिल होंगे और वहां से बिजली, पानी, सड़क, रेलवे से जुड़ी 46300 करोड़ रुपये से अधिक की 24 परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास करेंगे।

इस दौरानप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पार्वती-कालीसिंध-चंबल पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (PKC-ERCP) का उद्घाटन भी करेंगे, जिसके जरिए सूबे के 21 जिलों में जल संकट से निजात मिलेगी।  ये परियोजना पूर्वी राजस्थान, मध्यप्रदेश के मालवा और चंबल क्षेत्रों के 13 जिलों में पेयजल और औद्योगिक जरूरतों के लिए पानी उपलब्ध कराने के अलावा दोनों राज्यों में 2.8 लाख हैक्टेयर क्षेत्र (या इससे अधिक) (कुल 5.6 लाख हैक्टेयर या इससे अधिक) में सिंचाई सुविधा प्रदान करने का प्रस्ताव करती है। इसमें राज्यों के रास्ते में पड़ने वाले तालाबों की पूर्ति भी शामिल है।