लखनऊ(डेस्क) - उत्तर प्रदेश सरकार ने मंगलवार को इस कार्यकाल का अपना दूसरा अनुपूरक बजट पेश किया कर दिया है। इसमें प्रयागराज महाकुंभ के लिए अतिरिक्त धनराशि मिली है। मंगलवार को कैबिनेट की बैठक में अनुपूरक बजट के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई थी।
योगी सरकार के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने दूसरा अनुपूरक बजट पेश किया है। प्रयागराज महाकुंभ के लिए अतिरिक्त धनराशि मिली है। यह अनुपूरक बजट 17 हजार 865.72 करोड़ रुपये का है। यह मूल बजट 7 लाख 36 हजार 437.71 करोड़ का 2.42 % है। इसमें 790.49 करोड़ रुपये के नए प्रस्ताव दिए गए हैं।
इस दौरान वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि योगी सरकार ने हर स्तर पर वित्तीय अनुशासन मेंटेन किया है। जहां जैसी जरूरत होती उसके अनुसार खर्च होता है। बड़े स्तर पर विकास का पहिया घूम रहा है।
बता दें कि यूपी विधानसभा के शीतकालीन सत्र की शुरूआत सोमवार को हुई थी. यह सत्र शुक्रवार तक चलेगा।