जयपुर में हुए भयानक अग्निकांड में कई गाड़ियां खाक, घायलों की हालत नाजुक



जयपुर(डेस्क) - राजस्थान के जयपुर में आज (20 दिसंबर) सुबह-सुबह 6 बजे एक भीषण सड़क हदसा हुआ. यहां एक ट्रक दूसरे एलपीजी ट्रक में जाकर टकरा गया। इस टक्कर के बाद एलपीजी ट्रक में आग लग गई और जोरदार ब्लास्ट हुआ। ब्लास्ट के बाद आसपास खड़ी कई गाड़ियां भी आग की चपेट में आ गईं।

जानकारी के मुताबिक, सीएनजी टैंकर अजमेर से जयपुर की ओर आ रहा था। जयपुर के निकट भांकरोटा इलाके में स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल के नजदीक टैंकर वापस अजमेर की ओर यूटर्न लेने लगा। इसी दौरान जयपुर की ओर से तेज गति से आ रहा ट्रक उससे टकरा गया। टक्कर लगते ही वहां जोरदार धमाका हुआ और आग लग गई।

धमाके की आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनाई दी थी। मिली जानकारी के अनुसार रास्ते को साफ करने का काम चल रहा है। कुछ ही घंटों में सब कुछ क्लीयर हो जाएगा। करीब 42 लोगों को एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अब तक हादसे में आठ लोगों के मरने की पुष्टि हो चुकी है। घायलों की हालत नाजुक है। मौके पर करीब 300 से ज्यादा सिविल डिफेंस के जवान मोर्चा संभाले हुए हैं।  आग इतनी भयावह थी कि उसकी लपटें और काला धुआं कई किलोमीटर दूर से देखा जा रहा था।